भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साहित्य / एरिष फ़्रीड
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:23, 27 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एरिष फ़्रीड |संग्रह=वतन की तलाश / एरिष फ़्रीड }} <P...)
लफ़्ज कुरेदना
जिनकी बाद कोई
आगे फिर कभी
न जी सके पहले की तरह
और फिर भी जीते रहना
लगभग पहले सा
कुआ यह हिम्मत है
या क्या वे झूठे थे
लफ़्ज कुरेदना
जिन पर कोई
जान दे बैठे
और जिन पर
फिर भी न जान खोवे
या फिर तुरन्त नहीं
क्या यह जीने की ताकत है
या क्या यह कमज़ोरी है?
कुछ भी नहीं सिवाय जीने और मरने के
कुछ भी नहीं सिवाय लफ़्जों के
कुछ भी नहीं सिवाय लिखते रहने के
कुछ भी नहीं सिवाय बढ़ते रहने के?
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य