भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पोथी-पत्रा लेकर / सूर्यकुमार पांडेय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:50, 19 अप्रैल 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
लम्बा तिलक लगाकर माथे
बैठे पण्डित घासीराम,
बिना दक्षिणा पाए इनका
कभी नहीं चल सकता काम ।
छप्पन झ्ञ्च तोन्द का घेरा,
गुब्बारे से फूले गाल,
हाथी जैसे झूमा करते,
गैण्डे की है इनकी खाल ।
पोथी-पत्रा लेकर अपना
शाम - सवेरे जाते घाट,
चौकी ऊपर जोहा करते
अपने जजमानों की बाट ।
मूरख चेलों को फुसलाकर
लेते धन, पाते आनन्द,
दही - मलाई, चाट -मिठाई
इनको आते बहुत पसन्द ।