भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक प्रतिबद्ध कवि के सवाल / एरिष फ़्रीड

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:45, 27 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एरिष फ़्रीड |संग्रह=वतन की तलाश / एरिष फ़्रीड }} <P...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितना वक़्त तुम्हें चाहिए
उस पर
नाराज़ न होने की ख़ातिर
जो कुछ मै कहता हूँ?

और फिर क्या मैं रह जाऊंगा
उसे कहने की ख़ातिर
और फिर क्या कोई तुक रह जाएगी
कि उसे बताया जाए?

फिर क्या वह समझ के बाहर होगी
या फिर मानी हूई बात?
और फिर क्या मैं बुदबुदाऊंगा नहीं,
"मैं तो हमेशा यही कहता था" ?

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य