भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जल्दबाज़ी में / निर्मल आनन्द
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:51, 27 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्मल आनन्द |संग्रह= }} <Poem> जल्दबाज़ी में छूट जा...)
जल्दबाज़ी में
छूट जाता है
कुछ न कुछ
कुछ न कुछ
हो जती हैं ग़लतियाँ
हड़बड़ी में
पत्र लिखते हुए
नहीं रहती
चित्रकार के
चित्र में सफ़ाई
कहीं फीके
कहीं गाढ़े
लग जाते हैं रंग
कट जाती हैं उंगलियाँ
सब्जी काटते-काटते
जब देखते हैं हम पलट कर
बीते हुए दिनों के पन्ने
हमारी ग़लतियाँ
सबक की शक्ल में
मुस्कुराती हैं ।