भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ध्यान हर मैं / निहालचंद

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:22, 16 जुलाई 2025 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ध्यान हर मैं, फिरै दर-दर मैं, चली पर-घर मैं, कर मैं बोतल ठाली ॥टेक॥
कुछ होणी नै बट्टे हाड़े, कुछ राणी नै रचे पवाड़े,
माड़े भागाँ की, मणि नागाँ की, भेंट चढ़ी कागाँ की,
बागाँ की कोयल काली ।1।
लिया था भीड़ पड़ी मैं शरणा, दीख रह्या बिन आई मरणा,
थी निरणाबासी, भूखी प्यासी, सोळाराशि,
दासी रोवती चाल्ली ।2।
करै थी ज्यूँ याद राम नै सीया, आवै था उझल-उझल कै हीया,
पिया तन-मन के,इस गौरी धन के,रंग जोबन के,गुलशन के पाँच माली।3।
निहालचन्द कहै सोच अकल से, आँसू पोंछ रही अंचल से,
भरे जल से नैन, धो लिया दहन, लगी दुख सहन,
पर्दों मैं रहन वाली ।4।