भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं शिला पर रेख हूँ / सुरंगमा यादव
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:10, 29 जुलाई 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरंगमा यादव }} {{KKCatKavita}} <poem> दीप की मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दीप की मैं लौ नहीं हूँ,
जो हवा दम-खम दिखाए
मैं लहर भी नहीं कोई
छू किनारा लौट जाए
और गोताखोर भी मैं वो नहीं जो
हाथ खाली लौट आए
मैं नहीं वो स्वाति- बिन्दु
विषधरों का विष बढ़ाए
काँच का टुकड़ा नहीं मैं
जो शिला से टूट जाए
मैं शिला पर रेख हूँ
आँधियों के बाद खिलती धूप हूँ
वक्त मेरे रथ का पहिया
सारथी भी मैं,
मैं ही सवार हूँ।