भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निर्वासन / शुभम श्रीवास्तव ओम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:00, 3 अगस्त 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुभम श्रीवास्तव ओम |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लाँघते दहलीज़ घर की
एक जोड़ी पाँव ।

अर्थ की प्रतिपूर्ति
निर्वासन बनी है,
आदमी की आदमी से ही
ठनी है,

बढ़ी शहरों की सघनता
हुए ख़ाली गाँव ।

पस्त सड़कें धूप से
पड़ते फफोले,
लोग
चुनने में लगे मंज़िल
मँझोले,

और सूरज एक उछला
और तड़पी छाँव ।

प्रश्न, चिन्तन-मनन
अनुसन्धान, आविष्कार,
मोड़ अन्धे और मुड़ते ही
खड़ी दीवार,

ढूँढ़ ही लेती है
लगती चोट — इक कुठाँव ।