भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चांद पर तुम्हारे क़दमों के निशान / दुन्या मिखाईल

Kavita Kosh से
Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:01, 13 अगस्त 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दुन्या मिखाईल |अनुवादक=देवेश पथ स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं जब भी क़दम रखती हूँ चांद पर
हर चीज़ मुझसे कहती है कि तुम भी थे वहाँ
गुरुत्वाकर्षण में कमी से
हल्का महसूस होता हुआ मेरा वज़न
तेज़ दौड़ती हुई मेरी धड़कन
रोज़-रोज़ की माथापच्ची से विमुक्त मेरा मन
किसी भी तरह की याद से रिक्त
अपनी जगह से खिसकी हुई सी पृथ्वी
और तुम्हारे क़दमों के ये निशान
सब तुम्हारा आभास दिलाया करते हैं।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : देवेश पथ सारिया