भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शुगर कम कर दे / चरण जीत चरण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:43, 17 अगस्त 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चरण जीत चरण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGh...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कितना बोला था शुगर कम कर दे
तेरी मिश्री-सी नज़र कम कर दे
मुस्कुराती है मुझे देख के तू
अच्छा लगता है मगर कम कर दे
लोग मिलते हैं बिछड़ जाते हैं
कुछ नहीं होता है डर कम कर दे
प्यासे मर जाएँ कई सहरा यहाँ
कोई दरिया जो सफ़र कम कर दे
उसकी आँखों का नशा है मुझपर
है कोई उसका असर कम कर दे
