भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस दर्जा पढ़ा है / चरण जीत चरण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 17 अगस्त 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चरण जीत चरण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGh...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तेरे चहरे को इस दर्जा पढ़ा है
मेरे चश्मे का नंबर बढ़ गया है
तू अपनी बात कर वर्ना जमाना
मेरे बारे में क्या-क्या सोचता है?
सुनाई कुछ नहीं देता मुसलसल
ये कैसा शोर भीतर मच रहा है?
मेरी इक बात भी मानी न तूने
मुझे दुःख है तो बस इस बात का है
मुझे लगता है शायद ऐशट्रे में
जली सिगरेट कोई रख गया है