भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तू सामने है मगर / चरण जीत चरण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:50, 17 अगस्त 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चरण जीत चरण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGh...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
न जाने कौन से ग़म को बुझा रहे हैं लोग ?
तू सामने है मगर कश लगा रहे हैं लोग
वो प्यार करते थे आख़िर में मिल गए दोनों
ये कोई फ़िल्मी कहानी सुना रहे हैं लोग
जो एक शेर ग़ज़ल में न हो सका शामिल
मना किया था मगर गुनगुना रहे हैं लोग
जिधर से आना मना लिख दिया गया था कभी
उसी तरफ़ से लगातार आ रहे हैं लोग
बना लिए थे कभी गुल चढ़ा लिए थे रँग
उन्ही के वास्ते ख़ुशबू बना रहे हैं लोग
