भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जय गोविन्दम जय गोपाल / विनीत पाण्डेय

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 21 अगस्त 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनीत पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महंगाई की मार से भईया जनता है बेहाल
बोलो जय गोविन्दम जय गोपाल
सुरसा के मुख-सी महंगाई रोज़ गगन को छूती जाए
बाजारों का हाल देख कर हाय कलेजा मुँह को आए
थोड़ी-सी शॉपिंग करने में ख़त्म जेब का माल
बोलो जय गोविन्दम जय गोपाल
महंगी हो गई गैस महंगा डीजल और पेट्रोल हुआ
महंगी हो गई चाय पकोड़े महंगा अंडा रोल हुआ
आलू, लौकी, प्याज, टमाटर, महंगे चावल, दाल
बोलो जय गोविन्दम जय गोपाल
महंगाई के चक्रव्यूह में अभिमन्यु से फंसे हुए
हम पर हमला करने को बाज़ार क़मर है कसे हुए
कैसे निकले चक्रव्यूह से है बस यही सवाल
बोलो जय गोविन्दम जय गोपाल
कहती है सरकार हमेशा महंगाई कंट्रोल कर रही
इधर बिचारी जनता दिनभर केवल भाव तोल कर रही
घोटालेबाजों को जनता का है कहाँ ख़्याल
बोलो जय गोविन्दम जय गोपाल