भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी का दुख / मानबहादुर सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:28, 9 सितम्बर 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मानबहादुर सिंह |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राजा की सनक
ग्रहों की कुदृष्टि
मौसमों के उत्पात
बीमारी, बुढ़ापा, मृत्यु, शत्रु, भय
प्रिय बिछोह
कम नहीं हैं ये दुख आदमी पर

ऊपर से
जब घर जलते हैं
तो आदमी के दिन जलते हैं
फ़सलें डूबती हैं
आदमी के सपने डूब जाते हैं
पशु मरते हैं
आदमी के हाथ-पाँव कटते हैं
ईश्वर लड़ते हैं
तो आदमी ही मरते हैं ।

आदमी से ज़्यादा दुखी
कौन है इस संसार में ?

सारी धरती के दुख
आख़िर इसको ही सहने पड़ते हैं ।