गा बंजारा / अमरकांत कुमर
आवारा बंजारा गाओ गीत ज़रा जीवन के भी
कुछ मेरे मन की सुन लेना, कह कुछ अपने मन के भी।
सतरंगे पंखों वाली पंछी का गान सुना जाओ
उमड़-घुमड़ते बादल काले बीच तड़ित चमका जाओ ,
थिरक रही बूंदों की रिमझिम कृषकों-सा मुस्का जाओ
बाग-बगीचे, खेत-मेड़ सबको करुणा से नहलाओ
रोप रही सुन्दरियों की कजरी में कह दुख मन के भी॥ आवारा
शरद हास, उल्लास तुम्हारे शब्दों में अंगड़ाई ले
कुसुम-गंध जीवन स्तर को महकाए ये पूर्वाई ले ,
पूनों की चांदनी सरीखी तालों में परछाई ले
आते पाखी दूर देश से हंसों की अगुवाई ले ।
पंछी के कलरव में घोलो मधुरगीत वन्दन के भी । आवारा
गाओ तो मधुरितु के गाने अनुरागी मन से प्यारे
कुसुम- कुसुम पर भ्रमर-भ्रमर ने गुनगुन स्वर में दिल हारे ,
कोयल की मधुतान सुनाओ, खंजन नाच भले, न्यारे
विरहिणियों की कसक कहो कुछ, यक्षप्रिया के अश्रु खारे ।
कहो कथा स्वर्णिम क्यारी की, कृषकों के ख़ुश क्षण के भी॥ आवारा
परदेशी का हाल सुनाओ, प्रोषितपतिका की पीड़ा
सम्मुख देख बसन्त पाहुने पार्वती-कलि की ब्रीड़ा ,
सरसों के पीले फूलों संग अलसी नीली की क्रीड़ा
बाट जोहती सुलग रही नायिका किसी की मन धीरा ।
पथराई बूढ़ी आँखों में तिरती आशा और जन के भी॥ आवारा
खाने को दाने लाते जो चुन-चुन कर के खेतों से
बीना करते कौड़ी-कौड़ी जो नदियों की रेतों से ,
बिना रीढ़ के जीवन जिनका झुकना पड़ता बेतों-से
जो कोल्हू के बैल-से खटते रहते हैं संकेतों से ।
बिटिया की बारात आगे नत जनकों के क्रन्दन के भी॥ आवारा