भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गहराई की ओर / प्रताप नारायण सिंह

Kavita Kosh से
Pratap Narayan Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:14, 18 अक्टूबर 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप नारायण सिंह |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन का एक बड़ा भाग बीत गया,
पर लगता है
यात्रा अभी बहुत अधूरी है।
मन का एक कोना अब भी अनावृत्त है,
जहाँ कोई नक्षत्र प्रतीक्षा में है।

बहुत कुछ देखा -
गाँवों को, कस्बों को, शहरों को,
लोगों को, समय के रंगों को,
पर हर अनुभव के पार
कुछ अछूता रह गया।
हर प्राप्ति में एक रिक्त स्वर,
हर ठहराव में एक आह्वान।

अभी थकान नहीं,
बस एक जिज्ञासा है -
क्या यह अंत है?
या भीतर ही
कोई नई दिशा खुल रही है?

कभी सोचता हूँ
अब तक जो मैंने पाया,
क्या वही मेरी परिणति थी?
या जो अपूर्ण रह गया है,
वह मेरा सच है?

आत्मा अब भी तनकर खड़ी है,
कहती है -
चलो, थोड़ा और आगे चलें,
वहाँ शायद कोई उत्तर होगा,
शब्दों में नहीं, अनुभव में।

मुझे पता है
मृत्यु पूर्ण विराम है।
पर उससे पहले,
हर साँस एक अवसर है
कुछ खोजने का,
कुछ पहचानने का।

मैंने अपनी आँखों में
अब भी एक चमक सँजो रखी है।
क्योंकि मैं मानता हूँ,
जीवन का अर्थ रुकना नहीं,
बस चलते रहना है
भीतर की ओर, गहराई में।