भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पापा जॉन / जॉर्ज डे लिमा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:56, 12 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जॉर्ज डे लिमा |संग्रह= }} <Poem> पापा जॉन सूख गये एक ब...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पापा जॉन सूख गये एक बेजड़ ठूँठ-से।
पापा जॉन मरने वाले है।
पापा जॉन खेते रहे नावें।

उन्होंने धरती को खोदा।
उन्होंने ज़मीन से बनाया झरना
पत्तियों की मरकत मणि--कहवा, केन, कपास।
पापा जॉन ने खोदे और पन्ने
इसके अगुआ पेइस लेमे से भी ज़्यादा।


पापा जॉन की बेटी के स्तन थे गाय से
अपने मालिक के बच्चों को दूध पिलाने :
जब उसके स्तन सूख गए, पापा जॉन की बेटी भी
कुम्हला गई मत्थे मढे़ ज़ोरदार आरोपों से तंग।
 
पापा जॉन की चमड़ी चिपक गई
चाबुकों की नोंक पर।
पापा जॉन का हौसला टिका रहा हत्थे पर
कुल्हाड़ी और दराँती के।

पापा जॉन की बीवी को
उठा ले गया गोरा और बना लिया उसे एक बांदी।
पापा जॉन का ख़ून ग़र्क हुआ उम्दा ख़ून में
कच्ची चीनी की ढेरी जैसे
दूध के गिलास में।

पापा जॉन एक घोडा थे अपने मालिक के बच्चों को सवारी कराने।
पापा जॉन कह सकते थे ऐसे सुंदर किस्से
कि तुम रोने-रोने को हो जाते बच्चे।
पापा जॉन मरने वाले है।

बाहर रात वैसी ही काली है जैसे है पापा जॉन की त्वचा।
एक तारा तक नहीं आकाश में।
यह लगती है पापा जॉन की जादूगरी मानो।

पुर्तगाली से अंग्रेज़ी में भाषान्तर : जॉन निस्ट
अंग्रेज़ी से हिन्दी में भाषान्तर : पीयूष दईया