Last modified on 26 दिसम्बर 2008, at 02:07

चांद चल रहा है / संजय चतुर्वेदी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:07, 26 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय चतुर्वेदी |संग्रह=प्रकाशवर्ष / संजय चतुर्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सच्चाई जो भी हो
चांद चलने की बात ही अच्छी

गर्मी और घुटन के बीच
कहीं दुनिया लेटी है चुपचाप
जैसे गर्मी पर दुनिया को लिटाकर
किसी ने ऊपर से घुटन रख दी हो

बादलों को चीरती है चांदनी
और ख़ुशबू बनकर गिर पड़ती है
छतों पर, पेड़ों पर, पहाड़ों पर
हर ऊँची चीज़ पर
जो घुटने से ऊपर उठ आई है

दुनिया वैसी ही लेटी है चुपचाप
बादल रुके हैं
चांद चल रहा है।