भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी इच्छाएँ / बद्रीनारायण

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:01, 27 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बद्रीनारायण |संग्रह= }} <Poem> पानी, अग्नि, हवा विष और...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पानी, अग्नि, हवा
विष और शहद से बनी
चाकू के सान-सी पजी
विजय, दूसरों पर विजय की उन्मत्त कामना से भरी
हैं मेरी इच्छाएँ।
विजय, हर जगह विजय!
तुम्हें पता नहीं
यह दुनिया अजीब रणक्षेत्र है
जिसमें विजयी जीतते ही हारने लगता है
वह आत्मा, मन, चेतना, संवेदना
हारने लगता है
वह भाव और भंगिमाएँ हारने लगता है
वह प्रेम हारने लगता है

भ्रम की सेना, छल के सेनापति
और मद के हथियारों से लैस
हे विजय-कामिनी
समझो इस द्वंद्व को
कि इस प्रक्रिया में वह स्वयं को हारने लगता है

विजेता को विजय मिलती ही है उसकी हार की शर्त पर
यह बात समझो
ब्लॉग पर लड़ाई लड़ती
नेट पर झूलती
मोबाइल पर मचलती
शक्ति उन्मत्त, विजय की मृगतृष्णा में
फँसी मेरी कामिनी।