भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब भी तेरा नाम याद आयेगा/ विनय प्रजापति 'नज़र'

Kavita Kosh से
विनय प्रजापति (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:14, 28 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: '''लेखन वर्ष: २००२'''<br/><br/> जब भी तेरा नाम याद आयेगा<br/> मेरी किताबों में ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लेखन वर्ष: २००२

जब भी तेरा नाम याद आयेगा
मेरी किताबों में पाया जायेगा

रातें गुज़रे अगस्त की रातें
वो चाँद कब लौट के आयेगा

वो फ़रवरी की धूप देखी नहीं
बसंत शाखों पे कैसे आयेगा

ख़ुशज़बाँ बिना ख़ुशी परायी है
ग़मज़दा हो के जिया जायेगा

तारीखों की तारीक़ में चाँद गुम
रोशनी कौन कैसे उगायेगा

जब भी पढ़ा ग़ज़ल को आँखों ने
चेहरा तेरा झिलमिलायेगा

ख़ुशबू तेरी इक-इक हर्फ़ में
हर अस्लूब निभाया जायेगा

क़यामत की रात जब आयेगी
ज़ुबाँ पर तेरा नाम आयेगा

‘नज़र’ की ख़ाहिश तुम शीना
तुम्हें न पाया तो क्या पायेगा

अस्लूब: नियम या शैली