भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देर तक सोना चाहता हूँ / रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति
Kavita Kosh से
विनय प्रजापति (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:20, 28 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: पापा मत कहो कि सुबह हो गई है<br/> मुझे देर तक सोना है<br/> खिड़कियाँ खोल ...)
पापा मत कहो कि सुबह हो गई है
मुझे देर तक सोना है
खिड़कियाँ खोल दो और चले जाओ
मुझे स्कूल की याद मत दिलाओ
हवा आएगी और मेरे कान पकडेगी
किरने बिस्तर में आकर गुदगुदाएंगी
मैं जाग जाऊँगा
माँ मुझे दुबका रहने दो
स्कूल की बेल बजे तो खिड़की मे किताब रख देना
हवा पढ़ लेगी और मैं सुन लूंगा अपना पाठ
मुझे कोई भी जल्दी मत जगाना
आज मैं देर तक सोना चाहता हूँ