भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पौधे की किलकारियाँ / अर्चना भैंसारे
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:47, 30 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना भैंसारे |संग्रह= }} <Poem> सारी रात पिछवाड़े ...)
सारी रात पिछवाड़े की
ज़मीन कराहती रही
लेती रही करवटें
उसकी चिन्ता में
सोया नहीं घर
होता रहा अंदर-बाहर
और अगले ही दिन
पहले-पहल सूरज की किरणें
दौड़ पड़ी चिड़ियों के सहगान में
जच्चा गातीं
उसकी गोद में मचलते
पौधे की किलकारियाँ सुन...!