भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ब्लेड / प्रेमलता वर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:58, 30 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता वर्मा |संग्रह= }} <Poem> टूटे दाँत की तरह इन...)
टूटे दाँत की तरह
इन्सानियत का झूठ
पराजय की उर्वर माटी में
जुगनू डाल देता है।
रंगमंच पर एक कठपुतली महज़
रही थी ताक मेज़ पर रखा
रंगारंग फूलों का गुलदस्ता
जिसे अपनी मुद्राओं से
सूंघ गए थे दर्शक।
बाहर धारोधार बरसात
बढ़ा रही स्तब्धता
क्या यह दिन
ब्लेड बनने की दिशा में है?