भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्र / प्रेमलता वर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 30 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता वर्मा |संग्रह= }} <Poem> काग़ज़ पे उगा था एक ...)
काग़ज़ पे उगा था
एक पीला आकाश
मेरे आँसू का नक्शा।
उस पत्र के मदहोश धुएँ को छाँट
मैं भीतर से बाहर
आने की कशमकश में
अपने को भीतर ही
रही हूँ ढकेल
उस धुएँ के गुबार में घिरी
नारियल की गिरी जैसी।