भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब-जब जन्म लूंगा / नवल शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:49, 2 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवल शुक्ल |संग्रह=दसों दिशाओं में / नवल शुक्ल }} <P...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब-जब जन्म लूंगा
कुछ नहीं काटूंगा
केक तो कतई नहीं
एक पेड़ लगाऊंगा।

कुछ नहीं बुझाऊंगा
रोशनी तो कतई नहीं
दिशा बन जाऊंगा।

कुछ नहीं फोड़ूंगा
बैलून तो कतई नहीं
मन बनाऊंगा।

बिल्कुल नहीं नाचूंगा
न लगाऊंगा ठहाके
हो सका तो
छूट गई जगहों
और भूल गए लोगों की अनुपस्थिति
धीरे-धीरे सहलाऊंगा।