भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऎसी कौन रात हो गई / नवल शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:34, 2 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवल शुक्ल |संग्रह=दसों दिशाओं में / नवल शुक्ल }} <P...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इन रास्तों पर
चलना है रोज़
यहाँ से यहीं के लिए

बीच में कहीं नहीं कुछ
कोई नहीं कुछ
कहीं नहीं कौआ
कहीं नहीं घर
बस बायाँ-दायाँ
फुर्र, फर्र।

यहाँ हूँ जहाँ
कोई नहीं वहाँ
न कोई आस-पास
न कोई ख़ास-वास
केवल हूँ मैं
हर ओर घुसा, घिसा।

क्या कहूँ, कैसा है
चारों ओर पैसा है
पैसा है, पैसा है
हाँ, बिल्कुल ऎसा है
मुश्किल है कहना
किस सुबह दूर हुआ
देखना, सुनना, जानना
ऎसी कौन रात हो गई।