भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोटे की ज़िम्मेदारी / शरद बिलौरे

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:29, 7 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद बिलौरे |संग्रह=तय तो यही हुआ था / शरद बिलौरे }...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छोटे ने
पर्याप्त मात्रा में
घास-फूस इकट्ठा कर लिया है
और ललचाई नज़रों से
मेरी ओर देख रहा है
एक अंगार के लिए।
छोटा
एक अंगार का मुहताज़।
अपने बड़े होने का मुहताज़ छोटा,
थोड़ी ही देर में झुंझलाकर
गुस्से में मुझे न जाने क्या-क्या कहता हुआ
खलिहान से बाहर निकल जाएगा
तब कितना मुश्किल होगा
छोटे को
अंगार का इतिहास समझाना
कि लाल होने के लिए
किन-किन अवस्थाओं से होकर
गुज़रना पड़ा है अंगार को
या बीज़, अंकुर, पत्ते या तने वाली
तासीर नहीं होती अंगार की
अंगार से हथेलियाँ जल जाती हैं
हथेलियाँ ही नहीं
खेत-खलिहान, घर-गाँव, सब-कुछ
भस्म हो जाते हैं।

पर छोटे को
अंगार के इतिहास में कोई दिलचस्पी नहीं
उसे मतलब है घास-फूस के जल जाने से
आख़िरकार
बरसात होने और नई घास उगने से पहले
खलिहान की सफ़ाई बहुत ज़रूरी होती है
जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी
छोटे पर है।