भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ठिठकना / प्रेमरंजन अनिमेष
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:33, 8 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमरंजन अनिमेष |संग्रह=मिट्टी के फल / प्रेमरं...)
एक मिनट के लिए
किसी का हाल पूछने रुकूँगा
और बारिश में घिर जाऊँगा
एक मिनट
राह बताने लगूँगा अजनबी को
और गाड़ी छूट जायेगी
एक मिनट थमकर
एक वृद्ध को सड़क पार कराऊँगा
और काम पर मेरी हाज़िरी कट चुकी होगी
फिर भी चलते-चलते
ठिठकूँगा
एक मिनट के लिए
कि चौबीसों घंटे में अब
इसी एक मिनट में
बची है ज़िन्दगी !