भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेस्वाद / ध्रुव शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:04, 11 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पत्थर और ग़ालियाँ खाने के बाद
उसको कहते नहीं सुना कि
समाज उसकी बरदाश्त के बाहर है

एक बेस्वाद सच
अपने रास्ते चला जा रहा है

हम ही उसमें स्वाद लेने लगते हैं
वह हमारा ही फेंका हुआ पत्थर
हमें लौटा देता है
हमारा ही कोई शब्द

हम उसे कड़वा-सच कह कर झुठला देते हैं

एक दिन हम ही उसे मार डालेंगे
इस आरोप मे कि-
उसने जीना हराम कर दिया था