भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रिया-3 / ध्रुव शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:16, 12 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...)
शब्द मृग हैं
अर्थ ही आखेट करता है
जिसे अंगीकार किया
उसे ही धिक्कार रही है प्रिया--
'मैंने तुम्हें पति के रूप में पाया
पुत्र के रूप में जाया तुम्हें ही
अपने एक और अर्थ को पहचानो
मेरे गर्भ के दर्पण में
अपना मुख देखो'
शब्द
एकान्त में अर्थ का वरण करते हैं
अर्थ
उन्हें अकेला छोड़कर चला जाता है...