भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रिया-4 / ध्रुव शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:21, 12 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...)
शब्द स्वयं वरते हैं
किसी के कहने में नहीं आते
वह सामने से गुज़र रही है...
सबकी आँखें उसी पर लगी हैं
पलकें तक नहीं झपकतीं किसी की
किसी के पाँव धरती पर नहीं पड़ते
वह सामने से गुज़र रही है...
दूर एक आसन पर
धरती में पाँव गड़ाए
पसीने में डूबा
वह बैठा है
बेसुध पलकें
उठती हैं
सूनापन भरती हैं
गिरती हैं
बार-बार
उमड़-उमड़ आता है प्यार
उठता है ज्वार
वरमाल लिए धीरे-धीरे आ रही है प्रिया...