भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मूँछें-5 / ध्रुव शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:21, 12 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने अब तक क्यों नहीं मुँड़ाई अपनी मूँछें ?

मूँछों को देखता हूँ
तो पिता की याद आती है

अब तो एक बाल भी सफ़ेद हो गया है
ज़माने के डर से
उसे काला करने की सोचता हूँ

हड़बड़ी में मूँछें बनाता हूँ
कभी-कभी कैंची चल जाए इन मूँछों पर
इन्हें मूँड़ने का बहाना तो मिल जाए

शान से कहूँगा--
बदसूरत दिखती थीं
मूँड़ दीं