भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत हुआ-2 / सुधीर मोता
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:04, 13 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर मोता }} <poem> घंटी बजती है शाला में तब होता है ...)
घंटी बजती है
शाला में
तब होता है
पाठ शुरू
घर जाने की
घंटी बजती
क्या पूर्ण पाठ
तब होता है
एक घंटी
घर के पाठ शुरू
एक घंटी घर से
बाहर के
शुरू ख़त्म के
इन पाठों से
कोई न सीखा
बहुत हुआ।