भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घर / तुलसी रमण

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:42, 15 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तुलसी रमण |संग्रह=ढलान पर आदमी / तुलसी रमण }} <poem> इस ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस दुनिया में
मेरे हिस्से की
        वह एक औरत
पकड़ाती रोटियों की पोटली
सूरज की पहली किरण के साथ
विदा ही लेता हूं
         दिन-भर के लिए
बिवाइयां गिन-गिन
दिन की सुरंग से गुजर
शाम के अंधेरे में
वह देहरी पर खड़ी करती है
इंतजार आटे की पोटली और
अपने हिस्से के
      इस आदमी का
भूख लगी है, माँ !
पेट बजाते पुकारते
      पाँच मासूम स्वर
तब्दील होते
      पाँच रोटियों में
जीवन के अंधेरे में
साधे गए
इन पांच स्वरों में
शामिल होता
माँ का सिसकता स्वर
दिन की सीढ़ियों से लुढ़कता
          धीरे-धीरे
चीखता कराहता
मेरा सातवां स्वर-
       क्या यही है घर ?