चुपचाप / मोहन साहिल

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:01, 19 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन साहिल |संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कौन मैली करना चाहता था
बर्फ की साफ-सफेद चादर
मगर मुझे लगा जीवन आवश्यक
प्रकृति के सुंदर दृश्यों से

नदी के प्रवाह को मानता था बहा नहीं
एक टुकड़ा उपजाऊ धरती रोके रही मुझे
चाहता नहीं था मैं सूरज सा दहकना
अपने में भस्म हो जाना
जुगन बनना आवश्यकता थी
वरना इस अंधेरे में कुचला जाता

इस पहाड़ में कोई संजीवनी नहीं
बुलंदियों का शौक नहीं
नहीं चाहता विजय मगर,
देखनी है मुझे यहां से बस्तियां
और गिनने हैं बिना धुएँ के चूल्हे

ये चीख अनजाने निकल गई मुझसे
 बावजूद रक्त सने पाँवों के
मैं तय करना चाहता था चुपचाप
पूरा का पूरा पठार।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.