Last modified on 19 जनवरी 2009, at 09:03

सिरफिरा गीत / फ़ेदेरिको गार्सिया लोर्का

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:03, 19 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ेदेरिको गार्सिया लोर्का |संग्रह= }} <Poem> माँ, चा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

माँ,
चांदी कर दो मुझे !

बेटे,
बहुत सर्द हो जाओगे तुम !

माँ,
पानी कर दो मुझे !

बेटे,
जम जाओगे तुम बहुत !

माँ,
काढ़ लो न मुझे तकिए पर
कशीदे की तरह !

कशीदा ?
हाँ,
आओ !

अंग्रेज़ी से अनुवाद : गुलशेर खान शानी