भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अकस्मात / नवीन सागर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:23, 19 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन सागर |संग्रह=नींद से लम्बी रात / नवीन सागर }}...)
खुल कर हँसते खिड़की दरवाज़े
तारे पूरे आसमान में झिलमिलाते
चाँद विस्मित प्रसन्न
धरती पर फैली-फैली रात
गलियों में घूमता लगातार
घरों में जाता हूँ आर-पार
घरों से निकलता हूँ दिखता हूँ
दिखता हूँ हर जगह
हाँ, मैं ही तरह-तरह अकस्मात !