भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे लिखना है / मोहन साहिल

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 20 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन साहिल |संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे लिखना है एक पत्र सूरज के नाम
करनी है मुझे शिकायत
उसकी किरणों पर जीवित दिनों की
कितने निर्दयी और बेशर्म हो गए हैं
सजा माँगनी है उन दोपहरियों के लिए
जला डालती हैं जो तलवे

बादलों को लिखना है मुझे
बूँद-बूँद जमा होता तुम्हारा जल
कितना अहंकारी हो गया है
बहा ले जाता है कई घर बरसने के साथ

लिखना है हर रात चमकने वाले
बड़े से तारे को, उसे देख-देखकर
जीवन की कितनी रातें गुजारी जा सकती हैं
ठंड में ठिठुरते, ईश्वर को लिखना है मुझे
भाग्य में कब करोगे फेरबदल
खजूर के पेड़ की ऊंचाई कब कम होगी
ज़मीन पर खड़े आदमी का कद कब होगा ऊँचा।