भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुलों में गरल / ओमप्रकाश सारस्वत
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:14, 23 जनवरी 2009 का अवतरण
जिनको
दीवारो-दर मिल गए अब
उनसे
तूफां की चर्चा वृथा है
जिनके
पैरों में पर लग गए अब
उनसे
राहों की चर्चा से क्या है?
आंधियों के गणित सारे जिनके
लाभ के बीज गणकों में फल गए
जब से वे पाए गए काँच के घर
उनके पत्थर अदाओं में ढल गए
कल जो
इल्जाम-दर बाँ
टते थे उनसे
इज्जत की चर्चा से क्या है?
शंख जागरण का जो लिए थे
आज सोते- से जगते नहीं हैं
कल जो लड़ते थे सिंहासनों से
बैठे आसन पे थकते नहीं हैं
चर रहे जो
फसल कोंपलों की
उनसे
बीजों की चर्चा से क्या है?
शब्द सारे युवा कच्चा सोना
उनको जैसे भी तुम चाहो घड़ लो
ये तो पूर्ण समर्पित-सुमन हैं
इनको जिस मात्र देहरी पे धर लो
भर रहे जो
गुलों में गरल नित
उनसे खुशबू की चर्चा से क्या है?