Last modified on 24 जनवरी 2009, at 01:05

मूक क्षणों में / ओमप्रकाश सारस्वत

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:05, 24 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओमप्रकाश सारस्वत |संग्रह=दिन गुलाब होने दो / ओमप...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जाने क्यों आंखों में रह-रह,
घिर आता संसार किसी का

पलकों में चपला सी बातें,
अलकों में अलसाई रातें
मंद हास्य की मधु मदिरा ले
सौरभ के मिस चलती साँसें
सुधि-भीने सपनों की आभा
में चल आता प्यार किसी का
मूक क्षणों में मन का मिलना
नयनों में आशा का खिलना
अति सुकुमार लता-सा जैसे
सुख-संभार-नता-सा मिलना
मधु यादों में तिर-तिर आता
मधु-गंधी श्रृंगार किसी का

फूलों का निष्ठुर परिवर्त्तन
वासन्ती में पतझड़ नर्त्तन
जीवन की सूनी-सी घाटी
में लहरों का प्रत्यावर्त्तन
 उजड़े कूल-किनारों पर फिर
क्यों दीखे अभिसार किसी का?