भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उन्होंने रंग उठाए / राजेश जोशी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:21, 24 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश जोशी |संग्रह=एक दिन बोलेंगे पेड़ / राजेश ज...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उन्होंने रंग उठाए
और आदमी को मार डाला
उन्होंने संगीत उठाया
और आदमी को मार डाला
उन्होंने शब्द उठाए
और आदमी को मार डाला ।

हत्या का
एकदम नया नुस्ख़ा
तलाश किया उन्होंने
उन्होंने
आदमी के गुस्सैल चेहरे
और चाकू को
चमकदार
रंगीन दीवारों और रोशनियों के बीच
बेहद सूझ-बूझ
और सलीके से
सजा दिया
और लड़ाई को कुचल दिया

और आदमी को मार डाला।