भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक फूल से बातचीत / शशि सहगल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 25 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि सहगल |संग्रह= }} <Poem> पेड़ की डाली पर लगा सुर्ख...)
पेड़ की डाली पर लगा
सुर्ख़ लाल फूल
अपने पास बुलाता है
अकेलेपन के बोझ से
उबारना चाहता है मुझे
मानो कह रहा हो
आज आए हो
दो दिन बाद भी आना
मैं अपने बच्चों और साथियों के साथ
कहूँगा तुम्हें मुस्काते हुए
आओ मिलो
हँसो और खेलो ।