भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

त्रिलोचन

Kavita Kosh से
59.95.106.127 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 23:43, 26 अप्रैल 2007 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

त्रिलोचन शास्‍त्री की रचनाएँ


हाथों के दिन आयेंगे।कब आयेंगे,
यह तो कोई नहीं बताता।करने वाले
जहाँ कहीं भी देखा अब तक डरने वाले
मिलते हैं। सुख की रोटी कब खायेंगे,
सुख से कब सोयेंगे, उस को कब पायेंगे,
जिसको पाने की इच्छा है।हरने वाले,
हर हर कर अपना-अपना घर भरने वाले,
कहाँ नहीं हैं। हाथ कहाँ से क्या लायेंगे।

हाथ कहाँ हैं,वंचक हाथों के चक्के में
बंधक हैं,बँधुए कहलाते हैं।धरती है
निर्मम,पेट पले कैसे।इस उस मुखड़े
की सुननी पड़ जाती है,धौंसौं के धक्के में
कौन जिए।जिन साँसों में आया करती है
भाषा,किस को चिन्ता है उसके दुखड़ों की।