भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रथम प्रकरण / श्लोक 1-10 / मृदुल कीर्ति

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:32, 29 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुल कीर्ति |संग्रह = अष्टावक्र गीता / मृदुल की...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जनक उवाचः

हे ईश ! मानव ज्ञान कैसे , प्राप्त कर सकता अहो !
हमें मुक्ति और वैराग्य कैसे , मिल सकें कृपया कहो [ १ ]
 
अष्टावक्र उवाचः
प्रिय तात यदि तू मुमुक्ष , तज विषयों को ,जैसे विष तजें ,
सन्तोष ,करूणा सत, क्षमा , पीयूष वत नित -नित भजें . [ २ ]

 न ही वायु , जल , अग्नि , धरा और न ही तू आकाश है ,
 मुक्ति हेतु साक्ष्य तू , चैतन्य रूप प्रकाश है . [ ३ ]
 
यदि पृथक करके देह भाव को , देही में आवास हो
तब तू अभी सुख शांति , बन्धन मुक्त भव , विश्वास हो .[ ४ ]
 
वर्ण आश्रम का न आत्मा, से कोई सम्बन्ध है ,
आकार हीन असंग केवल , साक्ष्य भाव प्रबंध है . [ ५ ]
 
सुख दुःख धर्म - अधर्म मन के, विकार हैं तेरे नहीं ,
कर्ता, कृतत्त्व का और भर्ता भाव भी घेरे नहीं . [ ६ ]
 
सर्वस्व दृष्टा एक तू , और सर्वदा उन्मुक्त है ,
यदि अन्य को दृष्टा कहे ,भ्रम , तू ही बन्धन युक्त है . [ ७ ]
 
तू अहम् रुपी सर्प दंषित , कह रहा कर्ता मैं ही ,
विश्वास रुपी अमिय पीकर कह रहा , कर्ता नहीं . [ ८ ]
 
मैं सुध , बुद्ध, प्रबुद्ध , चेतन , ज्ञानमय चैतन्य हूँ ,
अज्ञान रुपी वन जला कर , ज्ञान से मैं धन्य हूँ . [९ ]
 
सब जगत कल्पित असत ,रज्जु मैं सर्प का आभास है
इस बोध का कारण कि तुझमें , भ्रम का ही वास है .[१०]