Last modified on 29 जनवरी 2009, at 18:03

सूरज थकने के संग-१ / सरोज परमार

218.248.67.35 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 18:03, 29 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह=समय से भिड़ने के लिये / सरोज प...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक सूरज के थकने के संग
कितना कुछ थक गया.
थक गई चिड़ियाँ
थक गईं लड़कियाँ
जुगाली पड़ी गैया.

थम गई चहल-पहल
थम गई हलचल
चूल्हे की गुन-गुन में
पत्नी है गुमसुम
दूरदर्शन के नाटक में रमा
थका-माँदा गाँव
ताज़ा दम होने की कोशिश में.

बस माँ नहीं थकी
उसकी सोच नहीं थकी
टँग गई हैं उसकी आँखे
विग्ज़्त और आगत के छोरों पर
टंगी रहेंगी.
पौ फटने तक.