भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम ही तो कहते थे, “सहता हूँ अगणित कटु आघात प्रिये! / प्रेम नारायण 'पंकिल'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:53, 2 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम नारायण 'पंकिल' |संग्रह= }} Category:कविता <poem> तुम ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुम ही तो कहते थे, “सहता हूँ अगणित कटु आघात प्रिये!
बहता रहता है विकल नयन से अविरल सलिल-प्रपात प्रिये!
यह श्लथ अंचल चंचल अलकावलि गोल कपोल लोल लोचन।
यह स्वेद-बिन्दु-क्षालित ललाट पर मृगमद-कुंकुम-गोरोचन।
मन-मधुकर को डँस देता तेरा श्वाँस-सुरभि-संघात प्रिये!
अब कलह-केलि-कम्पित-कदली-सा करो संयमित गात प्रिये!”
आ जीवन के जीवन! विकला बावरिया बरसानें वाली ।
क्या प्राण निकलनें पर आओगे जीवन-वन के वनमाली ॥123॥