भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वर्णिम चाम चढ़ाई मृगों ने / प्रेम भारद्वाज

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:37, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम भारद्वाज |संग्रह=मौसम मौसम / प्रेम भारद्व...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


स्वर्णिम चाम चढ़ाई मृगों ने
तब सीता भरमाई मृगों ने

आखेटक को माँस खिलाया
खुद तो घास ही खाई मृगों ने

भीतर कब देखी कस्तूरी
दौड़े, जान गँवाई मृगों ने

बाबा जी के ध्यान-कक्ष में
अपनी खाल बिछाई मृगों ने

मृग -तृष्णा के छल में आ कर
मन की प्यास बुझाई मृगों ने

प्राण दिए पर मृगनयनों से
प्रेम की जोत जगाई मृगों ने