भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अधपके अमरूद की तरह पृथ्वी / अशोक वाजपेयी

Kavita Kosh से
59.144.201.186 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 02:20, 15 अगस्त 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कवि: अशोक बाजपेयी

~*~*~*~*~*~*~*~

खरगोश अँधेरे में

धीरे-धीरे कुतर रहे हैं पृथ्वी ।


पृथ्वी को ढोकर

धीरे-धीरे ले जा रही हैं चींटियाँ ।


अपने डंक पर साधे हुए पृथ्वी को

आगे बढ़ते जा रहे हैं बिच्छू ।


एक अधपके अमरूद की तरह

तोड़कर पृथ्वी को

हाथ में लिये है

मेरी बेटी ।


अँधेरे और उजाले में

सदियों से

अपना ठौर खोज रही है पृथ्वी


(रचनाकालः1985)