भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर लौटा है ख़ुर्शेदे-जहांताब / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:10, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ |संग्रह= }} Category:ग़ज़ल <poem>फिर लौट...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिर लौटा है ख़ुर्शेदे-जहांताब सफ़र से
फिर नूरे-सहर दस्तो-गरेबां है सहर से

फिर आग भड़कने लगी हर साजे-तरब में
फिर शोले लपकने लगे हर दीदा-ए-तर में

फिर निकला है दीवाना कोई फूंक के घर को
कुछ कहती है हर राह हर एक राहगुज़र से

वो रंग है इमसाल गुलिस्तां की फ़ज़ा का
ओझल हुई दीवारे-क़फ़स हद्दे-नज़र से

साग़र तो खनकते हैं शराब आये न आये
बादल तो गरजते हैं घटा बरसे न बरसे

पापोश की क्या फ़िक्र है, दस्तार संभालो
पायाब है जो मौज गुज़र जायेगी सर से