Last modified on 4 फ़रवरी 2009, at 00:59

निकट और दूर / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:59, 4 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=धूप के जल में / केशव }} Category:कविता <poem> ह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम जब भी होंगे मौन
हमारे बीच नहीं होगा कोई
सिवा गहरे सामीप्य की
    बेसुध गन्ध के

अन्यथा शब्द हिलते रहेंगे
    रुमालों की तरह
विदा होते रहेंगे मौसम
और हम ख़ुद को ‘ बार-बार
गाड़ियाँ छूटने की
प्रतीक्षा करते हुए पायेंगे ।