भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पानी-2 / श्रीप्रकाश मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:18, 4 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रकाश मिश्र |संग्रह= }} <Poem> पानी का गीत मैंन...)
पानी का गीत मैंने सुना था
जब वह धीरे-धीरे बह रहा था
कड़ी ज़मीन पर
अपनी ही तरंगों से टकराकर
गा रहा था
उसी गीत को मैंने सुना था
जब वह पर्वतमाथ से कूदकर
घाटी में भर रहा था
एक सहास उठ रही थी
सन्नाटे को मार रही थी
हो सकता है
किसी को उससे डर लगे
मुझे तो एक उपस्थिति का संज्ञान दे रही थी
उसी गीत को मैंने तब भी सुना था
जब उसकी मसृणता
साठ खम्भे वाले पुल की कठोरता से टकरा रही थी
न तो उसे छेद पा रही थी
न उसे तोड़ पा रही थी
फिर भी अगल-बगल से बह ज़रूर जा रही थी
उसी गीत को मैंने फिर सुना
जब वह धीरे से डेल्टा को पार कर
अथाह समुद्र में गिर रहा था
बिना अपना अस्तित्व खोए
हज़ार मील तक
नदी की तरह
संयुक्त पानी में भी
भीतर-भीतर बह रहा था
पानी की यह जिजीविषा कितनी कमनीय थी!